
Punjab News: पंजाब के शिवसेना नेता सुधीर सूरी को आज अमृतसर में दिनदहाडे किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, यह नेता अमृतसर के एक मंदिर के बाहर धरना दे रहे थे उसी दौरान सूरी पर किसी ने फायरिंग कर दी। सूरी को दो गोलियां लगी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के जदौरान उनकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और इसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने हमलावर की पहचान संदीप के रूप में की है।

Punjab News: पहले ही हो चुकी थी हमले की प्लानिंग
सुधीर सूरी अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर के बाहर कूड़े को लेकर धरना पर बैठे थे। इस दौरान उनपर जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं, दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, सुधीर सूरी पर हमले की पूरी प्लानिंग पहले ही कर ली गई थी। पुलिस ने हाल ही में कुछ गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था जिन्होंने इस बात की जानकारी दी थी।
हमले का बाद का वीडियो आया सामने
सुधीर सूरी को गोली लगते ही आसपास काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हर तरफ गोली की आवाजें आने लगी थी। वहीं, सुधीर सूरी बेहोशी की हालत में अपने समर्थकों की गोद में गिरे हुए हैं और उनके सीने पर एक गोली लगी नजर आ रही है।
संबंधित खबरें:
पाकिस्तान में आजादी मार्च के दौरान इमरान खान को लगी गोली, असप्ताल में हुए भर्ती