लिव-इन-रिलेशन, शादी और तकरार…भांजे ने मामी को मारी गोली

कौर शुक्रवार शाम को अदालत परिसर के बाहर फुटपाथ पर खड़ी थी। मोटरसाइकिल को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी युवक ने पिस्टल से महिला को गोली मार दी।

0
101
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh

Punjab Crime: बठिंडा जिले के बस स्टैंड के बाहर शुक्रवार को महिला की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, बलुआना गांव निवासी आरोपी सुखपाल सिंह महिला का भांजा है। पीड़ित और संदिग्ध लिव-इन रिलेशनशिप में थे। कुछ कहा-सुनी के बाद दोनों अलग होना चाहते थे। यानी की वो अपना रिश्ता खत्म करना चाहते थे। वहीं, हत्याकांड से पहले पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत भी दर्ज कराई थी।

Punjab Crime: पति की मौत के बाद भांजे से शादी

शिकायत में महिला ने कहा था कि सुखपाल कौर उनका भांजा है। पुलिस महानिरीक्षक एसपीएस परमार ने कहा कि आरोपी के पास से अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने कहा कि पति की मौत के बाद महिला अपने भांजे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी। बाद में दोनों ने कोर्ट में मैरिज कर ली।

orig giraftar 1668901760
Punjab Crime:आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर पहले से 13 मामले दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले कई दिनों से वो महिला पर तलाक के लिए दबाव डाल रहा था। कौर शुक्रवार शाम को अदालत परिसर के बाहर फुटपाथ पर खड़ी थी। मोटरसाइकिल को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपी युवक ने पिस्टल से महिला को गोली मार दी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here