Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दिन दहाड़े 4 लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारने की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर अब समाजवादी पार्टी ने सूबे में सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधा है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना की दिल दहला देने वाली वीडियो शेयर कर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सपा का कहना है कि वैसे तो देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की तारीफ करते नहीं थकते लेकिन जमीन पर हकीकत कुछ और ही है।
Prayagraj के कीडगंज में बीच सड़क पर भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर मारी गई गोली

मालूम हो कि गुरुवार को देर शाम प्रयागराज के कीडगंज में बीच सड़क पर भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी गई। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिससे पता चला है कि हुआ क्या था। इसके आधार पर पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना में शामिल लोगों की धरपकड़ में पुलिस टीम जुटी है। साथ ही ऐसी घटना में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को पता चला है कि कीडगंज में बीच वाली सड़क पर विवादित मकान के बाहर कुछ युवक खड़े हैं, जिनके बीच कुछ विवाद हुआ था। इसके बाद काली पैंट और हरी जैकेट पहना शख्स गोली चलाना शुरू कर देता है। फिर उसने कुछ लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी। इससे पहले लाल रंग और काले रंग के कपड़े पहने दो युवक पहले से मकान पर खड़े युवकों के पास जाते हैं और फिर विवाद शुरू होता है।

फुटेज में कुल चार लोग नजर आ रहे हैं। आरोपित बताए जा रहे विमलेश के साथ भी एक और युवक था, जिसका नाम सतीश पांडेय बताया जा रहा है। फिलहाल फुटेज के आधार पर पुलिस तहकीकात कर रही है। घायल हुए चार युवकों की हालत स्थिर बनी है। पुलिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे मकान का विवाद पता चला है। बाकी जांच और पूछताछ चल रही है। फरार निलंबित आबकारी सिपाही की तलाश हो रही है। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए एसओजी समेत कई पुलिस टीम को छापेमारी में लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:
- यूपी में विपक्ष पर बरसे Amit Shah, ”इनको तो गन्ने का पता ही नहीं, केवल जिन्ना-जिन्ना करते रहते हैं”
- Punjab Election 2022 को लेकर Amit Shah और Amarinder Singh की मुलाकात, सीटों के बंटवारे के लिए बनाई जाएगी समिति