PM मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में उठाया जंगल सफारी का लुत्‍फ

0
16

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्‍फ उठाया और इस दौरान पीएम मोदी ने हाथी पर सवार होकर राष्ट्रीय उद्यान का कुछ सफर भी तय किया। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की 600 से अधिक प्रजाति हैं। गैंडों के सबसे बड़े निवास स्थान में से एक है, डॉल्फ़िन की बढ़ती आबादी और बाघों की सबसे ज्‍यादा घनत्व वाले स्थानों में से एक है। काजीरंगा एक पॉपुलर हॉलिडे डेस्टिनेशन भी है साथ ही ये देश और दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है। असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 2200 से अधिक एक सींग वाले गैंडे रहते हैं। इस पार्क को 1985 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था।

FotoJet 2024 03 09T123943.040

पीएम मोदी अपनी असम यात्रा के दौरान केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई 18,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जंगल सफारी के बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश पहुंचेंगे। पीएम मोदी दोपहर में जोरहाट लौटेंगे और महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ का उद्घाटन करेंगे।

a8ad9750 ba5b 42ec a26a 68a26b3591f6

इसके बाद पीएम मोदी मेलेंग मेतेली पोथार जाएंगे और वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की केंद्रीय और राज्य परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और फिर प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे और बाद वह पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here