नूंह हिंसा के बाद एक्शन मोड में खट्टर सरकार, अवैध झुग्गियों पर चला बुलडोजर

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद मनोहर लाल खट्टर के अगुवाई वाली राज्य सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है...

0
114
Nuh Violence
Nuh Violence

Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद मनोहर लाल खट्टर के अगुवाई वाली राज्य सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। प्रशासन ने मोहम्मदपुर रोड़ स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस को जांच में पता चला है कि नूंह की हिंसा में असम से आए घुसपैठियों का हाथ है। जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इन झुग्गियों को लेकर शिकायतें आ रही थीं और प्रशासन पहले ही हटाने के लिए नोटिस जारी कर चुका था।

गौरतलब है कि सोमवार को बृजमंडल की शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ था। जिसके बाद यह हिंसा दो समुदायों में फैल गई। इस हिंसा में अब तक दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि उपद्रवियों ने सैकड़ों वाहन को फूंक डाला। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने साइबर थाना को भी आग के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here