Nitish Kumar: जेडीयू के नेता नीतीश कुमार बिहार की राजनीति का एक बड़ा चेहरा हैं। 7 बार बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले नीतीश कुमार ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया और इसी के साथ वो एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने वापसी करते हुए एक बार फिर राजद के साथ हाथ मिला लिया है।
महागठबंधन में नीतीश की वापसी से ये तय हो गया है कि अब बिहार में लालू यादव की पार्टी के समर्थन से नीतीश दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं। नीतीश के इस फैसले के बाद उन पर अब आरोप लग रहा है कि वो बेवफा हैं। वह हर बार मौका पड़ने पर पॉलिटिकल पार्टनर बदल लेते हैं। अब सवाल यह उठता है कि दिग्गज नेता नीतीश के बारे में ऐसे आरोप क्यों लग रहे हैं। इसका जबाव हम आपको देते हैं:

Nitish Kumar: कितनी बार नीतीश कुमार ने मारी पलटी
दरअसल, पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। उन्होंने पहले महागठबंधन से नाता तोड़ा था जिसपर जमकर राजनीति हुई थी, लेकिन आज के दिन वो फिर वो महागठबंधन में अपने फायदे के लिए शामिल हो गए हैं।
- इससे पहले नीतीश कुमार ने 2014 लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार बनाने के चलते बीजेपी से किनारा कर लिया था।

- साल 2015 विधानसभा चुनावों में जेडीयू ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा। 2015 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने महागठबंधन संग उतरने का फैसला लिया था और जीत भी हासिल की थी।

- फिर 2017 में नीतीश ने महागठबंधन का साथ छोड़ दिया और बीजेपी के साथ जा मिले।
- 2020 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा। इन चुनावों में नीतीश कुमार को कम सीटें मिली बावजूद इसके बीजेपी ने उन्हें सीएम की कुर्सी पर बिठाया।
- अब जब बीजेपी साल 2024 के चुनावों की तैयारी में जुटी है। ऐसे में एक बार फिर नीतीश और उनकी पार्टी जेडीयू ने कमल को छोड़ कर लालटेन की रोशनी में जाने का फैसला कर लिया है।
बिहार में आज पूरे दिन चले इस सियासी ड्रामे पर सबकी नजरें टिकी रहीं। आखिरकार नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया और नई सरकार बनने के लिए प्रस्ताव रखा। अब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ बिहार में नई सरकार जल्द बनाने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें:
- कुछ ही घंटों में नीतीश कुमार ने बदला पार्टनर! सरकार बनाने का दावा किया पेश; RJD की मदद से फिर से बनेंगे सीएम
- बिहार में सियासी हलचल के बीच Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, कहा- नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल