Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी। लेकिन अब नवजोत सिंह सिद्धू को राहत मिल सकती है। जानकारी अनुसार सिद्धू को अच्छे आचरण के कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल से रिहा किया जा सकता है। बता दें कि अब तक सिद्धू 6.5 महीने के सजा काट चुके हैं। 19 मई को उन्हें सजा सुनाई गई थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर अच्छे आचरण के चलते जिन कैदियों को रिहा किया जाना है, जेल प्रशासन ने कैदियों को रिहा करने की सिफारिश वाली सकारात्मक रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी है। इसमें नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम शामिल है।
Navjot Singh Sidhu को जेल में क्या काम सौंपा गया था?
जानकारी अनसार सिद्धू को जेल में क्लर्क के तौर पर कामकाज की जिम्मेदारी दी गई थी। सिद्धू ने अपना काम अच्छे तरीके से किया और जेल में मिलने वाले छुट्टियों का भी इस्तेमाल नहीं किया। अपने छुट्टी वाले दिन भी काम करते रहे। हालांकि उन्हें जेल से रिहा किया जाएगा या नहीं ये तो पंजाब सरकार ही फैसला लेगी।

क्यों जेल में बंद है सिद्धू?
बता दें कि मामला 1988 का है। सिद्धू को रोड रेज मामले में सजा सुनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक 27 दिसंबर 1988 की शाम सिद्धू अपने दोस्त रूपिंदर सिंह संधू के साथ पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में पहुंचे। उस समय सिद्धू एक क्रिकेटर थे, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुए एक साल ही हुआ था। मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। हाथापाई के दौरान सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया उसके बाद गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि गुरनाम सिंह की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। उसी दिन सिद्धू और उनके दोस्त रूपिंदर पर कोतवाली थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ सेशन कोर्ट में केस चला। साल1999 में सेशन कोर्ट ने केस को खारिज कर दिया।
संबंधित खबरें:
- Supreme Court: रोड रेज मामले में सिद्धू को बड़ा झटका, SC ने एक साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई
- Punjab Election 2022: सुनील जाखड़ ने सीएम पद के लिए चरणजीत चन्नी का किया समर्थन तो नवजोत सिद्धू का आया ये रिएक्शन…