
UPTET EXam 2021: मुन्ना भाई एमबीबीएस पिक्चर तो आपने जरूर देखी होगी जिसमें संजय दत्त के बदले कोई दूसरा परीक्षा देता है। अब इस तरह के कई मामले Uttar Pradesh की यूपीटीईटी परीक्षा में भी मिले हैं। यूपीटीईटी की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने में कथित रूप से शामिल होने के लिए 10 real-life मुन्ना भाइयों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले को लेकर एसटीएफ ने जानकारी दी कि अमरजीत वर्मा नामक एक प्रॉक्सी उम्मीदवार को प्रतापगढ़ के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज एग्जामिनेशन सेंटर से गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि वह विवेक कुमार की जगह परीक्षा देने आया था और उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद किया गया है। इसी तरह दीपक कुमार के बदले परीक्षा देने वाले विजय बहादुर सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था।
UPTET परीक्षा के प्रॉक्सी प्रत्याशी प्रयागराज से भी हुए गिरफ्तार
एसटीएफ ने यह भी जानकारी दी कि Pratapgarh का सर्वजीत वर्मा, बिहार के सीवान जिले का राजू कुमार मांझी और फतेहपुर का दिनेश चंद्र सिंह भी उम्मीदवारों के बदले परीक्षा देने जाते थे और इस काम के लिए उनसे बहुत ज्यादा पैसे लेते थे। इन तीनों को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है।

एक अन्य प्रॉक्सी प्रत्याशी बिहार के वैशाली जिले के निवासी पप्पू सिंह उर्फ अर्णव सिंह को जौनपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। मुरादाबाद में सॉल्वर गैंग के सदस्य सोनू पाल को भी गिरफ्तार किया गया है, जो Candidates से मोटी रकम लेता था। वहीं मेरठ से एक मास्टरमाइंड और एक प्रत्याशी समेत सॉल्वर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
यूपीटीईटी -2021 का सफल आयोजन एक उपलब्धि

वहीं सीएम योगी ने परीक्षा को लेकर रविवार को ट्वीट किया था, ”कोरोना महामारी की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में UPTET-2021 का सफल आयोजन एक उपलब्धि है। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों, केन्द्र व्यवस्थापकों, कक्ष निरीक्षकों, पर्यवेक्षकों सहित परीक्षा के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई।”
- UPTET Exam: 21 लाख से अधिक छात्र एग्जाम में आज हो रहे हैं शामिल, 75 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है…