Mumbai News: मुम्बई के कांदिवली से मामा भांजी के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां मामा को अपनी ही भांजी से प्यार हो गया। अपने प्यार के जुनून में मामा ने रिश्ते की भी लाज न रखी।19 वर्षीय लड़की कांदिवली में रहती है। मामा को अपनी भांजी से एकतरफा प्यार था। लड़की मामा से नहीं किसी और युवक से प्यार करती थी ये बात मामा को पंसद नहीं आई। एकतरफा प्यार में पड़े मामा को भांजी के आशिक से इतनी नफरत हुई कि उसने प्रेमी की जान ही ले ली।

Mumbai News: जानिए क्या है पूरा मामला
मुम्बई के कांदिवली से हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां कांदिवली की रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की से उसके ही मामा को प्यार हो गया। लेकिन उसके प्यार के बीच में लड़की का आशिक पत्थर की दीवार बनकर खड़ा था। भांजी के आशिक से मामा बेहद नफरत करता था। अपने नफरत की आग में मामा ने लड़की के आशिक को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि आरोपी का नाम सूरज विश्वकर्मा है, जिसकी उम्र 27 वर्ष है।
कांदिवली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भांजी से उसके आशिक को दूर करने के लिए साजिश रची थी। मामा ने अपने प्लान को अंजाम देने के लिए 12 मई को मुम्बई से सटे भायंदर खाड़ी के पास लड़की के आशिक को अपने साथ लेकर गया।

वहां उसने लड़के को खूब बीयर पिलाई, जब युवक नशे में मदहोश हो गया। तब लड़की का मामा उसे भायंदर खाड़ी के ऊपर बने रेलवे पुल पर फोटो निकालने के बहाने लेकर गया। और फोटो निकलते- निकलते मामा ने युवक को रेलवे ब्रिज से धक्का मारकर खाड़ी में गिरा दिया।
बता दें कि युवक के दो दिनों तक घर न लौटने पर परिवार वालों ने कांदिवली पुलिस स्टेशन में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट के दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पूरा खेल सामने आया। बता दें कि युवक का नाम दीपक कट्टूकर है।
पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले की जांच करना शुरू किया तो पुलिस को पता चला कि आरोपी सूरज विश्वकर्मा मिसिंग दीपक कट्टूकर को कांदिवली रेलवे स्टेशन से भायंदर की तरफ लेकर गया है। मामले की जांच के दौरान कांदिवली पुलिस को वसई समुद्र के किनारे एक लावारिस लाश मिलने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसका फोटो दीपक कट्टूकर के घर वालों को दिखाया तो उसकी पहचान हो गई।
हालांकि तब तक वसई पुलिस ने मृतक की डेथ बॉडी को लावारिस समझ कर दफना दिया था। कांदिवली पुलिस ने मृतक की डेथ बॉडी को जेसीबी की मदद से दोबारा बाहर निकाला और उसका मेडिकल कराकर उसके घर वालो को सौप दिया।
मामले की जांच कर रही कांदिवली पुलिस ने आरोपी सूरज विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया तब पूरे मामले की सच्चाई बाहर आ पाई। आरोपी ने कबूल किया कि वो अपनी भांजी से प्यार करता है और उसी लड़की से मृत युवक भी प्यार करता था।
मामा ने दीपक को अपने प्यार के रास्ते से हटाने के लिए उसे पार्टी देने के बहाने पहले किडनैप किया, फिर उसे भयंदर खाड़ी के पास ले जाकर खूब बियर पिलाई और फोटो निकालने के बहाने भायंदर खाड़ी के ऊपर बने रेलवे ब्रिज पर लेकर गया और वहां से धक्का देकर उसकी हत्या कर दी। मृत युवक की उम्र महज 20 वर्ष थी।
संबंधित खबरें: