Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को मुख्तार अंसारी के परिवार के लोगों को पकड़ने के लिए मऊ पुलिस ने दबिश दी थी लेकिन पुलिस के हाथों कामयाबी नहीं लगी थी। जिसके बाद एसपी मऊ ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे और अब्बास अंसारी और मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है।
Mukhtar Ansari की पत्नी अफशां अंसारी पर दलितों की जमीन कब्जाने का है आरोप
बता दें कि मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी पर दलितों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। कहा ये भी जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के जेल जाने के बाद उसका आपराधिक साम्राज्य वही संभाल रही थी। वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी पर इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में केस दर्ज किया गया है। इस मामले के सिलसिले में स्थानीय MP-MLA कोर्ट उन्हें कई बार समन भेज चुका है। आरोप है कि वो पेश नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश भी दी लेकिन वो फरार हो गए। जिसके बाद अब उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया गया है।
विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ कई राज्यों में दर्ज हैं केस
बता दें कि कि अब्बास अंसारी के खिलाफ केवल यूपी में ही नहीं, बल्कि कई प्रदेशों में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। अब्बास अंसारी पर रंगदारी मांगने के भी आरोप लगे हैं। वहीं अब अब्बास अंसारी और उनकी मां अफशां अंसारी को पुलिस ने चेतावनी दी है कि वो जल्द से जल्द कोर्ट में पेश हों, वरना कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें…
Mukhtar Ansari को जेल में बाहर का खाना दिए जाने के मामले में सुनवाई टली, 16 जून को होगी सुनवाई
Mukhtar Ansari को मिली जमानत, MP/MLA कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश