Mukhtar Ansari News: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें कि जेल में बंद बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी को हिरासत में लिया गया है। अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी पर पति से जेल में अनुचित तरीके से मिलने का आरोप लगा है।
Mukhtar Ansari: जानिए क्या है मामला?
विधायक अब्बास अंसारी चित्रकूट जेल में बंद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निखत अंसारी अपने पति अब्बास अंसारी से मिलने चित्रकूट जेल में प्रतिबंधित सामान लेकर पहुंची थीं। जिसके बाद पुलिस से उन्हें गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज किया है। जेल प्रशासन की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। निखत अंसारी से पूछताछ की जा रही है। वहीं जेल प्रशासन की लापरवाही को लेकर भी जांच के आदेश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी पर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में केस दर्ज किया गया था। अब्बास अंसारी के खिलाफ केवल यूपी में ही नहीं, बल्कि कई प्रदेशों में 50 से ज्यादा केस दर्ज हैं। अब्बास अंसारी पर रंगदारी मांगने के भी आरोप लगे हैं।
संबंधित खबरें…
Mukhtar Ansari को जेल में बाहर का खाना दिए जाने के मामले में सुनवाई टली, 16 जून को होगी सुनवाई
Mukhtar Ansari को मिली जमानत, MP/MLA कोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश