MP News: एमपी के निवाड़ी की रहने वाली एक महिला ने अपने पति की मौत से दुखी होकर आत्महत्या की कोशिश की। हैरानी की बात यह है कि महिला ने आत्महत्या के लिए ऐतिहासिक इमारत जहांगीर महल को चुना। इस मामले की खबर लगते ही मौके पर प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और महिला को बचा लिया। बता दें कि महिला के पति की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो गई। पति की मौत का महिला को इतना गहरा सदमा लगा कि वो आत्महत्या की कोशिश करने जहांगीर महल पहुंच गई।

MP News: पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्त के बाद बचाई महिला की जान
मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पति की मौत का से दुखी पत्नी खुदकुशी करने के लिए ओरछा स्थित जहांगीर महल पहुंच गई। वहां महिला जब महल पर आत्महत्या करने के लिए पहुंची तो कई लोगों ने महिला को देख पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर महिला को सुरक्षित बचा लिया।
गौरतलब है कि तीन घंटे की कड़ी मशक्त के बाद महिला को बचाया जा सका। महिला का रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद मुश्किल था क्योंकि एक तरफ संसाधनों की कमी थी तो दूसरी तरफ महिला अपनी जान देने पर अड़ी हुई थी। रेस्क्यू टीम के जवान किसी तरह छज्जे तक पहुंचे। इस बीच, इस बात का भी डर था कि किसी को आता देख महिला कुछ गलत ना कर बैठे।

MP News: पिछले साल ही हुई थी शादी
महिला एमपी के निवाड़ी की रहने वाली है जिसका नाम नीलम बताया जा रहा है। नीलम ने पिछले साल ही लव मैरिज की थी। नीलम के पति का इसी हफ्ते मऊरानीपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पति की मौत का सदमा नीलम सह न पाई और आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी। पहले नीलम ने ओरछा स्थिति बेतवा नदी में डूब कर जान देने की कोशिश की लेकिन वहां काफी लोगों की मौजूदगी के कारण महिल ऐसा कर ना पाई। जिसके बाद महिला जहांगीर महल गई।

एक ओर प्रशासन के अधिकारी महिला को बचाने की कोशिशों में जुटे थे,तो वहीं दूसरी ओर महिला के परिजनों को सूचना दे कर बुलाया गया। सभी ने महिला को समझाने का प्रयास किया। नीलम की छोटी बहन जब वहां पहुंची तो उसने अपनी बहन को ऐसा न करने के लिए समझाया। छोटी बहन के काफी देर तक समझाने के बाद नीलम मान गई और 3 तीन घंटे बाद महिला को बचा लिया गया। महिला को रेस्क्यू के बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
संबंधित खबरें: