भारतीय क्रिकेटर Mohammed Shami की पत्नी Hasin Jahan अक्सर अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बनी रहतीं हैं। अब शनिवार को हसीन जहां ने कहा है कि अगर भारत का प्रधानमंत्री कोई मुसलमान होता तो लोगों को और ज्यादा परेशानी होती। बता दें कि उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट के जवाब में यह बात कही है।

Hasin Jahan ने एक पत्रकार के ट्वीट पर दिया जवाब
दरअसल एक पत्रकार ने हनुमान चालीसा को लेकर ट्वीट किया था कि हनुमान चालीसा के बाद नई पहल होनी चाहिए मुसलमान 16 घंटे रोज़ा रखते हैं हिंदुओं को 23 घंटे का व्रत रखना चाहिए। इसी ट्वीट का जवाब देते हुए क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने ट्विटर पर लिखा, ”बहुत ख़ूब कहा लेकिन एक बात बता दूं, कोई मुस्लिम पीएम होता तो लोगों पर ज्यादा टॉर्चर होता। हमारी बदकिस्मती है कि इतने पढ़े-लिखे होने के बाद भी हम धर्म के नाम पर लड़ते हैं। पहले अशिक्षित लोग पढ़े-लिखे लोगों को नेता बनाते थे। अब शिक्षित लोग अशिक्षित अपराधियों को नेता बनाते हैं।”
दूसरों पर उंगली वही उठाते हैं जो देते हैं घटनाओं को अंजाम: Hasin Jahan
गौरतलब है कि हसीन जहां अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और अपने लुक को लेकर ट्रोल होती रहती हैं और इसी को लेकर कल एक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने ऐसा करने वाले लोगों पर निशाना साधा।

शनिवार को शमी की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ”उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव की सच्ची कहानी बताती हूं। आप लोग पढ़ो और सोचो खुद को मुसलमान कहने वालों की हकीकत। एक औरत के कई छोटे-छोटे बच्चे थे और शौहर कुछ काम नहीं करता था। इसी के चलते उस औरत को मजबूरन प्रॉस्टिट्यूशन में उतरना पड़ा।”

उन्होंने आगे लिखा, ”वो मुस्लिम मोहल्ले में रहती थी और अभी भी रहती है। मोहल्ले के मर्दों ने भी उसका खूब इस्तेमाल किया। जबकि मुसलमान उसकी मदद करके उसे गंदगी से बचा सकते थे। जो हमारा इस्लाम सिखाता है। अल्लाह की शान देखिए कि उस औरत का एक बेटा हाफिज ए कुरान है। जिन लोगों ने उस औरत का इस्तेमाल किया उनमें से एक जहन्नामी मुस्लिम होने के नाते मेरे टिक टॉक शूट पर ऐतराज जता रहा था। इससे भी दर्दनाक घटना समाज में घटती है। लेकिन दूसरों पर उंगली वही उठाते हैं जो लोग घटनाओं को अंजाम देते हैं।”
यह भी पढ़ें: