दिल्ली नगर निगम (MCD) में बुधवार को मेयर का चुनाव हुआ। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर चुनी गई हैं। इसके बाद MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव हुआ। स्टैंडिंग कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव में कुछ ही वोट डाले गए थे और इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान AAP और BJP पार्षदों ने एक दूसरे पर बोतलें फेंकी।
बीजेपी पार्षद गुंडागर्दी पर उतर आए हैं- AAP नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा- ‘भाजपा पार्टी पार्षद गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। उन्होंने आज सदन की मर्यादा को तोड़ दिया। जब तक स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं हो जाता तब तक आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन की कार्यवाही को छोड़कर नहीं जाएंगे’।
इस हंगामे के बीच शैली ओबेरॉय ने कहा कि भाजपा के पार्षदों ने मुझ पर हमले की कोशिश की। ये भाजपा की गुंडागर्दी है। हंगामा कैसे शुरू हुआ? इसकी बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव के दौरान पार्टी के कुछ लोग मोबाइल ले आए। इस पर बीजेपी के पार्षदों ने आपत्ति जाहिर की। हंगामा इसी को लेकर शुरू हुआ।

गौरतलब है कि शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर चुनी गई हैं। AAP की शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले, बीजेपी के उम्मीदवार को 116 वोट मिले। दरअसल एमसीडी के मेयर, डिप्टी मेयर समेत स्थाई समिति के छह सदस्यों का चुनाव हुआ था। जानकारी के अनुसार, वोटिंग प्रक्रिया डेढ़ घंटे में पूरी हुई थी। इस चुनाव में सांसद मीनाक्षी लेखी और हंसराज हंस ने वोट डाले थे। इससे पहले एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की तीन बार बैठक बुलाई गईं लेकिन तीनों बार बीजेपी-AAP सदस्यों के बीच नोंकझोक और हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव को स्थगित कर दिया।
संबंधित खबरें
- Mayor Election Delhi: 22 फरवरी को होगा मेयर चुनाव; LG ने AAP सरकार की सिफारिश को दी मंजूरी
- Delhi Mayor का चुनाव 16 फरवरी को नहीं होगा,17 फरवरी को CJI करेंगे मामले की सुनवाई