“साड़ी का आंचल फैलाकर भीख मांग लूंगी”, जानिए CM ममता बनर्जी ने क्यों कही ऐसी बात?

ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार को लेकर हमलावर दिख रही हैं।

0
50
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee

Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव जितने ही नजदीक आ रहा है विपक्ष का तेवर मोदी सरकार को लेकर उतना ही सख्त और अक्रामक होता जा रहा है। बुधवार को ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। उन्होंने इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। इन सभी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए विपक्षी एकता को लेकर सहमती जताई थी।

वहीं, आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जरूरत पड़ी तो वो आंचल फैलाकर माताओं से भीख मांग लेंगी लेकिन केंद्र सरकार से भीग मांगने कभी नहीं जाएंगी।

Mamata Banerjee (फाइल फोटो)
Mamata Banerjee (फाइल फोटो)

Mamata Banerjee: केंद्र से फंड नहीं मिलने का मामला

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी गुरुवार को कोलकाता में लोगों को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने फंड को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम ममता ने कहा, “मेरे मन में बस यही होता है कि लोग मुझे कभी गलत न समझें। कभी-कभी हमें फंड दिया जाता है, कभी-कभी नहीं दिया जाता।” ममता ने आगे कहा,”अभी सुनने में आ रहा है कि हमें 2024 तक कुछ नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैलाकर माताओं के सामने भीख मांग लूंगी लेकिन दिल्ली(केंद्र सरकार) से भीख मांगने कभी नहीं जाऊंगी।”

आपको बता दें कि ममता बनर्जी लगातार केंद्र सरकार को लेकर हमलावर दिख रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने भी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर जोर देने की बात कही है। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को किसी भी कीमत पर हराने को लेकर तैयारी में जुट गया है। इसकी झलक कई बार दिख भी चुकी है।

यह भी पढ़ेंः

माफिया अतीक का बेटा असद एनकाउंटर में ढेर; विदेशी हथियार जब्त, CM योगी ने की उच्चस्तरीय बैठक

असद की मौत को अखिलेश ने बताया ‘झूठा एनकाउंटर’, ओवैसी बोले- BJP मजहब के नाम पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here