संजय राउत के खिलाफ FIR दर्ज, Shiv Sena का नाम छीने जाने के बाद सीएम पर लगाए थे गंभीर आरोप

0
142
Maharastra Politics
Maharastra Politics

Maharastra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब संजय राउत की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। उनके द्वारा शिवसेना पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह तीर धनुष शिंदे गुट को सौंपने को लेकर करोड़ों के लेने देन के आरोप को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Maharastra Politics
Maharastra Politics

राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत बीते रविवार को चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को सौंपने को लेकर एक बयान दिया था। जिसकी वजह से उन पर नासिक में केस दर्ज किया गया है। बता दें कि पुलिस ने संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत केस दर्ज किया है।

Maharastra Politics: संजय राउत ने लगाए थे गंभीर आरोप

Maharastra Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संजय राउत पर निशाना साधते हुए कहा था कि विरोधी विचारधारा वाले व्यक्तियों ने तलवे चाटना पसंद किया था। इस बयान पर संजय राउत ने भी पलटवार करते हुए कहा कि क्या वर्तमान मुख्यमंत्री चाट रहे हैं? महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना के नाम और चुनाव चिन्ह उद्धव गुट से छिन्ने के बाद अब उद्धव ठाकरे गुट, बीजेपी और शिंदे गुट एक दूसरे पर हमलावर हैं।

उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने इस मामले को लेकर बीते रविवार एक बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए 2000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था कि मुझे यकीन है…चुनाव चिन्ह और नाम हासिल करने के लिए अब तक 2000 करोड़ के सौदे और लेन-देन हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘यह प्रारंभिक आंकड़ा है और 100 फीसदी सच है। जल्द ही कई बातों का खुलासा होगा। देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था’।

यह भी पढ़ें…

“धनुष-बाण के लिए हुई 2 हजार करोड़ की डील”, ‘शिवसेना सिंबल’ को लेकर संजय राउत का बड़ा आरोप

Bihar News: पटना में पार्किंग विवाद के मामले ने पकड़ा तूल, अब तक 2 लोगों की मौत, इलाके में भारी फोर्स की तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here