Maharashtra News: Crime Branch ने पालघर से Beef से भरा कंटेनर किया बरामद, 21,018 KG मांस जब्त

0
461
crime branch

Maharashtra News: Crime Branch पालघर की टीम ने गोवंश मांस से भरा कंटेनर बरामद किया है। Crime Branch ने कुल 21,018 किलोग्राम मांस जब्त किया और इसकी कीमत करीबन 20.6 लाख रुपये है। इस मामले में तमिलनाडु के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो इसे एक कंटेनर ट्रक में रखकर ले जा रहे थे।

क्‍या है पूरा मामला?

इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वसावे की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पालघर के घोलगांव में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर जाल बिछाया और मंगलवार शाम को एक कंटेनर ट्रक को रोका। ट्रक की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि तमिलनाडु से गोवंश मांस यहां लाया जा रहा है। पुलिस को चालक ने खेप के बारे में गलत जानकारी दी और भागने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। यह कंटेनर ट्रक तलोजा जाने वाला था।

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव, Omicron Variant की जांच के लिए भेजे गए सैंपल