Maharashtra: महाराष्ट्र के नागपुर से एक दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे को आग के हवाले कर दिया। बाद में शख्स ने खुद भी आग के हवाले कर लिया। बताया जा रहा है कि शख्स आर्थिक तंगी से जूझ रहा था इसलिए उसने ये कदम उठाया। इस घटना में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीवी और बेटा बच गए हैं जिनका इलाज जारी है।
Maharashtra: नागपुर के 58 साल के शख्स ने उठाया ये कदम

जानकारी के अनुसार, ये घटना नागपुर के बेलतरोड़ी थाना क्षेत्र के खपरी पुनर्वसन इलाके की है। पुलिस ने बताया कि मतृक की पहचान जैताला निवासी रामराज गोपालकृष्ण भट के रूप में हुई है जो कि 58 साल के थे। ये एक बिजनेसमैन थे। उनकी पत्नी संगीता भट (55) और बेटा नंदन (30) गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करया गया है जहां इलाज जारी है।
Maharashtra: मृतक को बिजनेस में हुआ था घाटा

नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने बताया है कि उसे बिजनेस में काफी नुकसान हुआ है। वो आर्थिक संकट के कारण अपना जीवन खत्म करने जा रहा है।
Maharashtra: पेट्रोल डाल कर कार में लगाई आग
गौरतलब है कि बिजनेसमैन का पूरा परिवार दोपहर के समय लंच के लिए बाहर गया था। जिसके बाद खपरी पुनर्वसन पहुंचने के बाद उसने अचानक कार में बैठे अपने बेटे और पत्नी के साथ ही कार पर पेट्रोल डाल कर उसमें आग लगा दी। अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
संबंधित खबरें:
- Maharashtra: नाबालिग से 400 लोगों ने किया Rape, Police वालों ने भी लूटी इज्जत
- Maharashtra News: MLC Elections के बाद महाराष्ट्र सरकार में हलचल तेज,मंत्री एकनाथ शिंदे 20 विधायकों के साथ सूरत में ‘Not Reachable’