Maharashtra News: MLC Elections के बाद महाराष्ट्र सरकार में हलचल तेज,मंत्री एकनाथ शिंदे 20 विधायकों के साथ सूरत में ‘Not Reachable’

Maharashtra Govt: गौरतलब है कि कल MLC चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोट किया था।जिसके चलते पार्टी को नुकसान हुआ।

0
287
Maharashtra news
Maharashtra news

Maharashtra News: महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।बीते सोमवार को सम्‍पन्‍न MLC चुनाव के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के अगुवाई में 20 विधायकों ने सूरत के होटल में डेरा डाल दिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले काफी समय से एकनाथ शिंदे मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे से नाराज चल रहे हैं। इसके बाद से ही वे लगातार बीजपी के संपर्क में हैं।

दूसरी तरफ सीएम उद्धव भी पूरी तरह से सतर्क हो गए हैा।उन्होंने दोपहर 12 बजे गठबंधन की बैठक एक आपात बुलाई है। इस बीच फूट के डर से कांग्रेस ने अपनी सभी विधायकों को दिल्ली बुला लिया है।एकनाथ शिंदे एवं अन्‍य विधायकों से संपर्क करने के दौरान उनका मोबाइल नॉट रिचेबल आ रहा है।

eknaath shinde
Shiv Sena Minister Eknaath Shinde.

Maharashtra News: शिवसेना के कुछ विधायकों ने किया था क्रॉस वोट

गौरतलब है कि कल MLC चुनाव में शिवसेना के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोट किया था।जिसके चलते पार्टी को नुकसान हुआ।सोमवार देर रात महाराष्ट्र की 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित हो गए। बीजेपी के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है, जबकि NCP और शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते हैं।जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक वरिष्‍ठ शिवसेना नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे कल चुनाव के बाद से ही लापता हैं। सूत्रों के अनुसार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि क्रॉस वोटिंग में उनका हाथ है।जानकारी के मुताबिक वे सूरत से दोपहर करीब 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Maharashtra News: संपर्क करने पर इन MLA के नंबर आ रहे Not Reachable

  • तानाजी सावंत
  • चंद्रकांत पाटील (अपक्ष)
  • संजय राठौर,
  • प्रताप सरनाई,
  • राजन सालवी,
  • योगेश कदम
  • प्रकाश सुर्वे
  • बालाजी किणीकर
  • महेंद्र दलवी
  • भरत गोगावले और
  • महेंद्र थोरवे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here