
Maharashtra Gondia Train Accident: महाराष्ट्र से ट्रेन हादसे की एक बड़ी खबर आई है। जहां गोंदिया में एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की भिड़त हो गई। जिसके बाद 3 बोगी पटरी से उतर गई। इस खतरनाक हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल है। जिसमें 13 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि हादसा रात 2:30 बजे हुआ। हादसा होने का कारण सिग्नल ना मिल पाया जाना बताया जा रहा है। हादसे की वजह से अब तक किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इनमें से एक ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।
Maharashtra Gondia Train Accident: पीछे से टकराई ट्रेन

ट्रेन की टक्कर में घायल हुए यात्रियों को गोंदिया जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना मध्य रात्रि के दौरान हुई। ये दोनों ट्रेने एक दिशा की ओर ही जा रही थी। सिग्नल मिलने के बाद दोनों आगे की ओर बड़ी, लेकिन गोंदिया में खड़ी मालगाड़ी को सिग्नल नहीं मिला और वो पटरी पर ही खड़ी थी। इसकी वजह से ही ट्रेन पीछे की ओर से मालगाड़ी से टकरा गई और ये हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें: