मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 2 जनवरी को तीन साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों द्वारा हुए हमले पर एमपी हाई कोर्ट (MP High Court) सख्त हो गया है। कोर्ट ने डीएम (DM) और बीएमसी (BMC) को नोटिस जारी कर पूछा है कि ऐसी घटनाओं पर पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या व्यवस्थांए की जा रही हैं? इसके साथ ही कोर्ट ने घटना को संज्ञान में लेकर CS, PS नगरीय प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है। इससे पहले मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग (Madhya Pradesh Human Rights) भी मामले को लेकर बीएमसी और जिला प्रशासन से जवाब तलब कर चुका है।
Madhya Pradesh Human Rights का सवाल

आयोग द्वारा नगर निगम, आयुक्त भोपाल को निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।
- एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम 2001 के तहत की गई कार्यवाही की जानकारी।
अ. वर्ष 2021 में कितने आवारा कुत्तों को स्टरलाईज्ड किया गया ? इसकी वार्डवार जानकारी दें।
ब. कितने रैबिड आवारा कुत्तों को शहर की सडकों से बाहर किया गया ? इसकी भी वार्डवार जानकारी दें।
स. एनीमल बर्थ कन्ट्रोल (डाग्स) नियम के तहत मानिटरिंग कमिटी की मासिक बैठकों की कापी। - आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं का वार्डवार विवरण और प्रत्येक घटना पर निगम द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी।
- वर्तमान घटना में पीडित बच्ची के पिता को दी गई क्षतिपूर्ति राशि की
- वर्तमान घटना में पीडित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट की कापी।
Madhya Pradesh सरकार से Maneka Gandhi करेंगी बात

इस घटना को लेकर पीपुल्स फॉर एनिमल की चेयरपर्सन और भाजपा सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi)ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल में बच्ची पर कुत्तों के झुंड के हमले की घटना काफी दुखद है और इससे सबक लेना चाहिए। इस घटना को लेकर मैं शिवराज सिंह से बात करूंगी।
मेनका गांधी ने कहा कि शहर में कुत्तों के लिए भी शेल्टर होम नहीं बनाया जा रहा है। नसबंदी के काम को पूरी तरह से नजर अंदाज किया जा रहा है। अधिकारियों की मिलीभगत से सारा काम हो रहा है। शहरों में कुत्ते घूम रहें हैं उनकी नसबंदी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर उन्हें जंगलों में छोड़ देंगे तो वे और खूंखार हो जाएंगे।
Madhya Pradesh के Bhopal में हुई थी घटना

बता दें कि भोपाल (Bhopal) शहर के बागसेवनियां के अंजलि विहार फेस-2 में तीन साल की एक मासूम बच्ची पर पांच आवारा कुत्तों (Bhopal Dog Attack) द्वारा घेरकर हमला करने और बच्ची को बुरी तरह नोंचने की घटना 2 जनवरी को प्रकाश मे आई थी। बच्ची के पिता राकेश बंसल उपरोक्त कवर्ड कैम्पस के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। पिता ने बताया था कि बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर उसे बुरी तरह नोंच डाला। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुये हैं और शरीर मे कई जगह चोट भी लगी है।
संबंधित खबरें:
- Bhopal में तीन साल की मासूम को पांच आवार कुत्तों ने नोच खाया, देखें दर्दनाक वीडियो
- Bhopal में कुत्तों वाली घटना पर Maneka Gandhi का बयान, कहा- अधिकारी हैं भ्रष्ट