Local Elections In Tamil Nadu: शहरी निकाय चुनाव के लिए तमिलनाडु में मतदान शुरू, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाले जा रहे हैं वोट

0
347
Local Elections In Tamil Nadu
Local Elections In Tamil Nadu

Local Elections In Tamil Nadu: तमिलनाडु में शहरी निकाय चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। शनिवार सुबह 7 बजे से राज्य भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग ने वेब स्ट्रीमिंग और सीसीटीवी कैमरे से मतदान केंद्रों की निगरानी सुनिश्चित की है। वहीं शांतिपूर्ण मतदान के राज्य में लगभग 1 लाख कर्मियों को तैनात किया गया है। चुनाव आयोग के आकड़े के मुताबिक 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं सहित 490 नगर पंचायतों में एक ही चरण में मतदान जारी है।

Local Elections In Tamil Nadu: 57,778 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे मतदाता

अधिकारियों ने बताया कि रैंप और व्हीलचेयर की उपलब्धता जैसी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों सहित 648 शहरी स्थानीय निकायों में वार्ड सदस्यों के 12,607 पदों के लिए 57,778 उम्मीदवार मैदान में हैं और 31,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि चेन्नई में 5,013 मतदान केंद्रों में से 213 को संवेदनशील और 54 को ‘गंभीर’ केंद्रों के रूप में पहचाना गया है। इन संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

download 4 11
Local Elections In Tamil Nadu

Local Elections In Tamil Nadu: 22 फरवरी को होगी मतगणना

तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए 390 मोबाइल पार्टियों और कुल 22,000 पुलिस कर्मियों को यहां तैनात किया गया है। मतदान का समय जहां सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक है, वहीं अंतिम 1 घंटा उन लोगों के लिए निर्धारित किया गया है जो कोरोनावायरस से प्रभावित हैं। बता दें कि करिब 11 साल बाद तमिलनाडु में आज निकाय चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों के बाहर देखी जा रही हैं। आज के चुनाव की मतगणना 22 फरवरी को होगी और नए चयनित सदस्य दो मार्च को कार्यभार संभालेंगे।

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here