”अब्दुल ने प्लेन उड़ाया मतलब भड़काया….”, खान सर के VIDEO को लेकर बवाल; कांग्रेस बोली- गिरफ्तार करो

0
140
khan Sir Controversy
khan Sir Controversy

Khan Sir Controversy: पटना के मशहूर खान सर एक बार फिर विवादों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके पहले वह RRB NTPC रिजल्ट के बाद छात्रों के विरोध और हिंसा भड़काने के आरोप में फंसे थे। इस बार कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) समेत कई नेताओं द्वारा खान सर का एक वीडियो शेयर करके विरोध जताया जा रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग रखी है। बता दें कि खान सर के इस वीडियो में वह किसी भी वाक्यों का अर्थ बदलने की बात कर रहे हैं। वीडियो में खान सर द्वंद्व समास पढ़ा रहे थे। खान सर ने कहा कि जब ‘सुरेश’ नाम की जगह ‘अब्दुल’ हो जाता है। तब वाक्य का अर्थ बदल जाता है।

Khan Sir Controversy: अब्दुल के विमान उड़ाने का अर्थ भड़काना

वीडियो में खान सर कहते हैं कि कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनके दो अर्थ निकलते हैं। उदाहरण के तौर पर आप समझ सकते हैं कि अगर आप कहें कि सुरेश विमान उड़ा रहा था तो इसका एक मतलब होता है और अगर आप कहें कि अब्दुल विमान उड़ा रहा था तो इसका दूसरा मतलब होगा। खान सर ने कहा कि अब्दुल के विमान उड़ाने का अर्थ भड़काना है। हालांकि उनके इस मजाकिया अंदाज पर क्लास में बैठे सभी बच्चे हंसने लगे। लेकिन उनका मजाकिया लहजे में दिया गया उदाहरण विवाद की वजह बन गया।

khan Sir Controversy
khan Sir Controversy

खान सर के वीडियो में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि खान सर का कमेंट वास्तव में व्यंग्यात्मक था और वीडियो का केवल एक हिस्सा शेयर किया जा रहा है। दअरसल कर्नाटक के एक कॉलेज से पिछले हफ्ते एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षक एक मुस्लिम छात्र की तुलना ‘आतंकवादी’ से करता है। वीडियो उडुपी के मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का था।

खान सर द्वारा नाम को लेकर दिए गए उदाहरण वाली वीडियो को लेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने शेयर किया है। जिसे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर करते हुए लिखा कि “उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और जो लोग इस बेहुदा बकवास को सुनकर हंस रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए- हम क्या बन रहे हैं।”

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here