Karnataka: कर्नाटक में एक बड़ा सड़क हादसा होने से कई लोगों की जान चली गई। शुक्रवार को कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में यात्रियों से भरी बस के अनियंत्रित होने से करीब 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। बस के पुल से नीचे गिरने पर उसमें आग लग गई। हादसे की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
Karnataka: हादसे में 7 लोगों की मौत 16 का इलाज जारी

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी ये बस हैदराबाद जा रही थी। यात्रियों को लेकर बस गोवा से कर्नाटक के रास्ते हैदराबाद पहुंचने वाली थी कि उससे पहले ये हादसा हो गया। आज सुबह बस गुलबर्ग जिले के कालाबुरागी के कमलापुरा इलाके से गुजर रही थी, कि तभी बस के सामने मालवाहक गाड़ी आने से बस ड्राइवर ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त बस में लगी आग के कारण 7 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। वहीं 16 यात्री घायल हुए है जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायलों की पहचान कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Karnataka: दमकल की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
बस के पुल से नीचे गिरने पर बस से डीजल का रिसाव तेजी से होने लगा जिससे आग लग गई। इस आग से बचकर जब तक सभी यात्री बाहर निकलते उससे पहले ही बस की आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे बस में 7 यात्री फंसे ही रह गए और आग की लपटों में आकर जिंदा ही झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां हादसे की जगह पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर और क्लीनर को मामले की जांच के लिए हिरासत में ले लिया है।
संबंधित खबरें:
Allahabad High Court के बाहर कार में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां