
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आंतकियों ने दहशत फैलाने का कोशिश की है। मामला कश्मीर घाटी के बांदीपोरा जिले के अजस में स्थित सदुनारा इलाके का है। जहां आंतकवादियों ने गैर कश्मीरी मजदूर की बेरहमी से हत्या कर दी। आतंकवादियों ने गुरुवार देर रात 12:30 बजे के करीब बिहार के एक मजदूर को गोली मार दी। हादसे के तुरंत बाद मजदूर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक मजदूर की पहचान मोहम्मद जलील के रूप में हुई है जो बिहार का रहने वाला था।

Jammu Kashmir News: इलाके में सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
बांदीपुरा में गैर-कश्मीरी नागरिक पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने हमलावर की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, ये वारदात बांदीपुरा जिले तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है।
मजदूर की पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है। अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहन वाला था। वह बिहार से यहां मजदूरी करने आया था। इस वरदात से एक बार फिर आतंकियों ने कश्मीर में दहशत फैलाने की साजिश की है।

Jammu Kashmir News: गैर-कश्मीरियों की हत्या का सिलसिला जारी
जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरी लोगों की हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात गुरुवार को हुई बिहार के मजदूर की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, इससे पहले 4 अगस्त को पुलवामा में आतंकवादी हमले में एक गैर कश्मीरी मजदूर की मौत हो गई थी। पुलवामा में आतंकियों ने मजदूरों को अपना निशाना बनाते हुए, उन पर ग्रेनेड फेंका था।

इस हमले में मरने वाले बिहार के निवासी थे। घाटी में 10 महीनों में 7 गैर कश्मीरी लोगों की आतंकियों ने हत्या कर दी है। इन आंतकवादियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है और लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जिन पर अभी तक रोक नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें:
- Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर में आतंकी साजिश नाकाम, परगल आर्मी कैंप में घुसे दो आत्मघाती आतंकवादी ढेर, 3 जवान शहीद
- Article 370 से आजादी की तीसरी बरसी; क्या बदल गई जम्मू-कश्मीर की फिजां?