Jammu Kashmir News: उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (Loc) के पास AK-47 राइफल, पाकिस्तानी मूल के हथगोले और ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखे गुब्बारे सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद की गई। जानकारी देते हुए सेना के 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) मेजर जनरल अजय चंदपुरिया ने कहा कि शुक्रवार को हथलंगा नाला के सामान्य क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आठ घंटे तक चले तलाशी अभियान में हथियार, गोला-बारूद और युद्ध जैसी सामग्री की बरामदगी हुई।

Jammu Kashmir News: चाइनीज हैंड ग्रेनेड भी बरामद
बरामदगी में आठ AK-74 राइफल, 24 AK-74 राइफल मैगजीन, 560 7.62 एमएम AK-74 जिंदा गोला बारूद, 12 .30 एमएम चाइनीज पिस्टल, 24 चाइनीज पिस्टल मैगजीन, 244 .30 एमएम पिस्टल जिंदा गोला बारूद, नौ चाइनीज हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। सेना अधिकारी ने कहा कि ओरिजिनल हैंड ग्रेनेड के साथ 81 गुब्बारे जिन पर “आई लव पाकिस्तान” लिखा हुआ था, बरामद हुआ है।
सेना के अधिकारी ने कहा,“कश्मीर घाटी में स्थिति सामान्य है क्योंकि आतंकवादियों की संख्या और युद्ध जैसी दुकानों की उपलब्धता हमेशा कम है। इसलिए, दूसरे पक्ष से या तो आतंकवादियों की घुसपैठ कराने या युद्ध जैसी सामग्री की तस्करी करने के लिए भारी हताशा है।
यह भी पढ़ें:
- Jammu Kashmir News: मां पार्वती बने शख्स को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर नाचते-नाचते चली गई जान, VIDEO वायरल
- Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में अब बाहरी भी डाल सकेंगे वोट! महबूबा बोलीं- BJP को फायदा पहुंचाने की कोशिश