Noida Twin Towers Demolition: नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा। इससे पहले ट्विन टावर से जुड़े सभी विभागों की अपनी-अपनी जिम्मेदारी मिल गई है और सभी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। एक ओर जहां टावर गिराने वाली कंपनी एडिफिस इंजीनियरिंग टावर में विस्फोटक लगाने का और विस्फोटकों को जोड़ने के काम में जुटी है, वहीं ध्वस्तीकरण वाले दिन ट्विन टावर के आस-पास की सड़कों और नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात संभालने का जिम्मा ट्रैफिक विभाग के पास है।

Noida Twin Towers Demolition: कब गिराया जाएगा ट्विन टावर
28 अगस्त के दिन सुबह 7:00 बजे दोनों टावर सियान और एपेक्स टावर के आस-पास बने फ्लैटों को खाली करा दिया जाएगा। इसके बाद टावर में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। सिर्फ एग्जिट का गेट खुला होगा यानी लोग टावर से बाहर अपनी गाड़ी लेकर तो जा सकेंगे, लेकिन टावर के अंदर वापस गाड़ी नहीं लाई जा सकेगी और इस रास्ते को वनवे कर दिया जाएगा। ट्विन टावर गिराने वाली एजेंसी के मुताबिक विस्फोट दिन के 2:30 बजे किया जाएगा। इससे पहले ट्विन टावर के आस-पास की सोसाइटी से लोगों को बाहर कर दिया जाएगा।

Noida Twin Towers Demolition: आइए जानते हैं कि इस टावर को कैसे गिराया जाएगा और इसे गिराने में कितना आएगा खर्च
- इस टावर को गिराने में 17.55 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। बताया जा रहा है कि इसमें 3700 किलो विस्फोटक लगाकर इस टावर को गिराया जाएगा।
- ट्विन टावर गिराने से पहले कोई भी पशु मौके पर मौजूद ना रहे, इसे सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए पहले से ही आवारा पशुओं को हटाने का काम जारी है।
- इसके अलावा ट्विन टावर को गिराने के दौरान आधे घंटे तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे भी बंद किया जाएगा। इसे लेकर डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि ट्विन टावर के आस-पास 6 रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद किया जाएगा, जहां पुलिस की तैनाती रहेगी।

- इसके साथ ही नोएडा से दिल्ली और मथुरा-आगरा और लखनऊ को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे यानी ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सप्रेस-वे को भी आधे घंटे के लिए बंद किया जाएगा।
- जानकारी के मुताबिक, जो सड़क ट्विन टावर के नजदीक है या ट्विन टावर के इनर सर्किल को सुबह 7 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा और यह ब्लास्ट के बाद जब सामान्य होगा, फिर खोला जाएगा।
- ब्लास्ट के बाद धूल का गुबार हवा में उड़ेगा, उसके सामान्य होने के बाद ही एक्सप्रेस-वे पर आवाजाही की शुरुआत की जाएगी। हालांकि, इस दौरान एक्सप्रेस-वे से इमरजेंसी सर्विस एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियों की आवाजाही जारी रहेगी।

- वहीं, ट्रैफिक विभाग लोगों को रूट डायवर्जन और एक्सप्रेस-वे के बंद होने की सूचना देने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात करेगा। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी और किसी को भी परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे ही लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा।
- जब एक्सप्रेस-वे को बंद किया जाएगा. उस दौरान गूगल भी इसे लोगों को दिखाएगा कि एक्सप्रेस-वे को फिलहाल बंद किया गया है, जिससे अगर कोई ब्लास्ट के बारे में नहीं जानता या एक्सप्रेस-वे पर सफर करने की सोच रहा है तो उसे पहले से यह संकेत दे दिया जाए कि वह एक्सप्रेस-वे पर फिलहाल अपनी गाड़ी लेकर नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
- सुप्रीम कोर्ट ने Supertech Twin Tower को गिराये जाने की समय सीमा 28 अगस्त तक बढ़ाई
- नोएडा Supertech Twin Tower में हुआ टेस्ट ब्लास्ट, 22 मई को जमींदोज होगी बिल्डिंग