Ghaziabad School Covid News: गाजियाबाद में दो निजी स्कूलों में 5 बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। स्कूलों को 3 दिनों के लिए बंद करवा दिया गया है। स्कूलों को प्रबंधन की ओर से सैनिटाइज कराया गया है। साथ ही छात्रों के अभिभावकों को भी इस बारे में जानकारी दे दी है। सेंट फ्रांसिस स्कूल में 2 और केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में 3 बच्चे संक्रमित पाए गएं हैं।
संक्रमितों में तीसरी कक्षा का छात्र इंदिरापुरम और नौवीं कक्षा का छात्र नोएडा का रहने वाला है। स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी जोमन जोन के मुताबिक दोनों के अभिभावकों ने रविवार को इसकी सूचना दी। हालांकि दोनों छात्र बुधवार से ही स्कूल नहीं आ रहे थे। स्कूल को बंद कर दिया गया है, जिससे स्कूल में अन्य विद्यार्थी कोरोना संक्रमित न हों। अभिभावकों को मैसेज भी भेजा गया है कि 11 से 13 अप्रैल तक आनलाइन क्लास चलेंगी। इसके बाद तीन दिन की छुट्टी है। ऐसे में अब स्कूल 19 अप्रैल को खुलेगा।
Ghaziabad School Covid News: छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव
वैशाली सेक्टर- 6 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में तीन छात्र कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्कूल को सोमवार व मंगलवार के लिए बंद कर दिया है। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।
स्कूल में दो छात्रों के कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। वैशाली सेक्टर सात निवासी निर्दोष ने बताया कि उनका बेटा सेंट फ्रांसिस स्कूल में पढ़ता है। स्कूल प्रबंधन की ओर से तीन दिन तक आनलाइन क्लास चलाए जाने का मैसेज आया है।
Ghaziabad School Covid News: स्कूल को किया गया सैनिटाइज
कोरोना का संक्रमण न फैले इसके लिए स्कूल को सैनिटाइज कराया गया है। स्कूल प्रबंधन ने क्लास रूम के साथ कामन एरिया, बाथरूम समेत अन्य स्थानों को सैनिटाइज कराया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 10 अप्रैल को पांच नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक 84911 कोरोना के केस सामने आ चुके हैं, जिसमें अभी 30 कोरोना के मामले सक्रिय हैं। इनमें से 26 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, कोरोना से 473 लोगों की मौत हो चुकी है।
(उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मनोज सिंह की रिपोर्ट)
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें: