Tamil Nadu: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से तमिलनाडु के रामेश्वरम जा रही एक ट्रेन भयावह हादसे का शिकार हो गई। दरअसल, मदुरै रेलवे स्टेशन के पास पुनालुर-मदुरै एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस घटना में 9 यात्रियों की जान चली गई। वहीं, 50 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी ने अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है। दक्षिण रेलवे ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है।
मरने वाले सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बताए गए हैं, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। न्यूज एजेंसी ANI ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिस कोच में आग लगी वो एक ‘प्राइवेट पार्टी कोच’ था, जो 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से चला था।

Tamil Nadu: रेलवे ने बताया आग का कारण
दक्षिणी रेलवे ने बताया कि ट्रेन में आग सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर लगी और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने इसपर 7 बजकर 15 मिनट पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने कहा कि निजी पार्टी कोच में यात्री छिपाकर गैस सिलेंडर ले गए थे, जिस कारण इसमें आग लग गई। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से ले जाया गया सिलेंडर ही आग का कारण बना।
यह भी पढ़ें:
- Chattisgarh News: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, गुरु बालदास साहब ने थामा BJP का दामन