Electricity Bills in Delhi:देश की राजधानी दिल्ली में बिजली की दरों में जल्द इजाफा होने की संभावना है। दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने ऊर्जा खरीद समझौते पर दर बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इसके बाद दिल्ली में बिजली की कीमतें 10 फीसदी तक महंगी हो सकती हैं।
रिलायंस एनर्जी की कंपनी बॉम्बे सबअर्बन इलेक्ट्रिक सप्लाई (BSES) ने इस बाबत मांग की थी।
उन्होंने दिल्ली में बिजली की खरीद को लेकर कीमतों पर निगरानी रखने वाली डीईआरसी के सामने अर्जी दाखिल की थी। दिल्ली बिजली आयोग ने बीएसईएस की अर्जी को मंजूरी देते हुए पॉवर परचेज एग्रीमेंट के आधार पर दर बढ़ाने को हरी झंडी दिखा दी है।

Electricity Bills in Delhi:उपभोक्ताओं पर कितना होगा असर?
Electricity Bills in Delhi: हालांकि, इस पूरे मामले पर अंतिम फैसला दिल्ली सरकार को लेना होगा। ऐसे में बिजली की बढ़ी हुई कीमतें उपभोक्ता के बिल में शामिल होंगी या नहीं। इससे पहले भी जब पॉवर परचेज एग्रीमेंट की दर बढ़ी, तो दिल्ली सरकार ने इसका खर्च बिजली कंपनियों को खुद ही उठाने को कहा था। लोगों के बिलों में कोई अंतर नहीं देखने को मिला।
Electricity Bills in Delhi:हाल में नए टैरिफ को दी थी मंजूरी

दिल्ली सरकार ने बीते शुक्रवार (23 जून) को ही एक नए टैरिफ को मंजूरी दी। जिसके बाद दिन में बिजली की कीमतें वर्तमान दर से 20 प्रतिशत तक कम होंगी। रात में जब बिजली की मांग सर्वाधिक होती है। उस समय कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
बिजली की कीमतों के इस नए टैरिफ के पीछे बड़ी वजह सौर ऊर्जा बताई जा रही है। सौर ऊर्जा से दिन में बिजली का उत्पादन होता है, इसलिए बिजली कंपनियां दिन में सौर ऊर्जा से बनी बिजली की खरीद कर इसकी आपूर्ति करेंगी।
नए टैरिफ सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री आर.के. सिंह ने कहा था कि इससे कंज्यूमर को अपने बिजली के बिल को कम करने में सहायता मिलेगी।
संबंधित खबरें
- Delhi News: मॉनसून की बौछारों के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, करंट लगने से महिला की मौत
- Ajay Maken ने CM केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- ‘भ्रष्टाचार किया है तो सजा काटनी पड़ेगी’!