हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
139
Earthquake in Delhi
Earthquake in Delhi

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार रात करीब 8 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता कितनी थी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। भूकंप के चलते लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए।

इससे पहले आज शाम को उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड में आए भूकंप का केंद्र ऋषिकेश था। भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गयी।

मालूम हो कि इस हफ्ते में यह दूसरी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। झटके उत्तर भारत में महसूस किए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा, जिसकी तीव्रता 4.3 थी।

मालूम हो कि पृथ्वी की कई परते हैं। परतों के बीच बदलाव या ऊपर नीचे होने से भूकंप के झटके महसूस होते हैं। भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here