DU: दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला आर्यभट्ट कॉलेज का है। यहां क्लास के दौरान छात्रों के बीच हुई लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में छात्र की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। पीड़ित और आरोपी दोनों के बीच विवाद क्लास करने के दौरान हुआ था।
शुरूआती जांच की मानें तो इनके बीच मारपीट की बात पुलिस के सामने आई है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और तलाश की जा रही है। छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: