
Dog Bite In Private Part: इन दिनों पालतू कुत्तों के हमला करने की घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं। देश के अलग-अलग शहरों जैसे गाजियाबाद, नोएडा के बाद अब मुंबई से एक डराने वाली तस्वीर सामने आयी है। जहां जौमेटो डिलीवरी बॉय को पालतू कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। मुंबई के पनवेल से कुत्ते के काटने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये पालतू कुत्ते की नस्ल जर्मन शेफर्ड की है जो अपने मालिक के साथ लिफ्ट के बाहर खड़ा था, तभी लिफ्ट से जौमेटो का डिलीवरी बॉय निकला, जिसे देखते ही जर्मन शेफर्ड ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना में शख्स के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लग गयी और उसमें से खून निकलने लगा।
Dog Bite In Private Part: घटना सीसीटीवी में कैद
यह वरदात 28 अगस्त की बतायी जा रही है। डिलीवरी बॉय खाना लेकर पनवेल के इंडियाबुल्स ग्रीन्स मरीगोल्ड सीएचएस में पहुंचा था। जहां वो जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकलता है वैसे ही जर्मन शेफर्ड उसे काट लेता है। जानकारी के मुताबिक, डिलीवरी बॉय की पहचान नरेंद्र पेरियार के रूप में हुई है। नरेंद्र का इलाज फिलहाल नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
इस मामले में अभी तक कुत्ते के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग मालिक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
Dog Bite In Private Part: गाजियाबाद में पिटबुल ने बच्चे को काटा
गाजियाबाद में भी पालतू कुत्ते के हमला करने का मामला सामने आया। जहां संजय नगर इलाके के एक पार्क में खेल रहे बच्चे को पिटबुल कुत्ते ने बुरी तरह से काट लिया। बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया और उसे 200 टांके लगे। इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक पर नगर निगम ने जुर्माना लगाया है।

Dog Bite In Private Part: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा था
इससे पहले गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसायटी की लिफ्ट का वीडियो वायरल हुआ था। घटना सोमवार की है जहां एक महिला अपने पालतू कुत्ते को लिफ्ट में लेकर आयी थी उसी लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया था। हैरानी की बात ये हुई कि बच्चा दर्द से कराहता रहा, चिल्लाता रहा, लेकिन महिला ने उसकी कोई मदद नहीं की। 9 साल का मासूम उस समय ट्यूशन से पढ़कर लौट रहा था।
बच्चे के पिता ने महिला के खिलाफ नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में लिफ्ट के अंदर छोटे बच्चे को कुत्ते द्वारा काटे जाने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
यह भी पढ़ें:
- नशा करने को लेकर हुई हाथापाई, तलवार से लगातार वार करते रहे निहंग सिख; शख्स की मौत
- UP News: 31 सेकंड में प्राइमरी स्कूल की छात्रा लेती है सूबे के 75 जिलों का नाम