Diesel Generator Ban: दिल्ली-NCR में इस साल से बैन नहीं होगा डीजल जनरेटर सेट, केजरीवाल सरकार ने दी बड़ी राहत!

Diesel Generator Ban: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में डीजल-जेनरेटर बैन की तारीख को 3 महीने आगे बढ़ा दिया गया है...

0
88
Diesel Generator Ban
Diesel Generator Ban

Diesel Generator Ban: देश की राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में डीजल-जेनरेटर बैन की तारीख को 3 महीने आगे बढ़ा दिया गया है। पहले ये बैन 1 अक्टूबर से था लेकिन अब सरकार की तरफ से लोगों को राहत देते हुए तीन महीने का समय दिया गया है। बता दें, डीजल-जेनरेटर पर बैन अब 1 जनवरी 2024 से लागू होगा।

दरअसल, डीजल जेनरेटर सेट बैन की घोषणा के बाद से लोग टेंशन में आ गए थे। खासकर बड़ी बिल्डिंगों में लिफ्ट और तमाम एसेंशियल सर्विसेज पर खतरा मंडरा रहा था। अब राहत की बात ये है कि ये बैन का नियम इस साल से लागू नहीं होगा।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here