Maharashtra Legislative Council Elections में BJP काे मिली जीत, Devendra Fadnavis ने अघाड़ी गठबंधन पर कसा तंज

0
334
Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis

Maharashtra Legislative Council Elections में भाजपा ने 6 सीटों में से 4 पर विजय पाई है। विधान परिषद चुनाव में मिली जीत पर हर्ष व्‍य‍क्‍त करते हुए महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री Devendra Fadnavis ने कहा, ”मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में 6 में से 4 सीटें जीती हैं। मैं मोदी जी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर 3 राजनीतिक दल एक साथ आ जाएं इसका मतलब ये नहीं है कि उनकी जीत सुनिश्चित हो जाएगी।”

चुनाव आयोग ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर मतदान की घोषणा की थी। बीएमसी की दो सीटों में शिवसेना (सुनील शिंदे) और भाजपा (राजहंस सिंह) ने एक-एक सीट निर्विरोध जीती। तो वहीं कोल्हापुर में कांग्रेस ने और नंदुरबार-धुले में भाजपा ने सीट निर्विरोध हासिल की। नागपुर में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर बावनकुले और अकोला-वाशिम-बुलढाणा में बसंत खंडेलवाल विजयी हुए।

12 BJP विधायकों को लगा झटका

विधान परिषद चुनाव में जीत मिलने से बीजेपी के हाथों राज्‍य में बड़ी कामयाबी तो लगी है लेकिन उसे एक जोरदार झटका भी लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने स्पीकर के 12 BJP विधायकों के निलंबन आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार किया है। कोर्ट से अंतरिम राहत नहीं मिलने से अब विधायक मौजूदा सत्र में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। हालांकि कोर्ट ने विधानसभा सचिव को मामले पर नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है।

दरअसल महाराष्ट्र विधासभा में स्पीकर के साथ अपमानजनक व्यवहार करने पर कार्रवाई करते हुए जुलाई में एक साल के लिए 12 BJP विधायकों को निलंबित कर दिया था। स्पीकर के निलंबन के फैसले के खिलाफ BJP विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि उनके निलंबन की कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है।

यह भी पढ़ें: Maharashtra News: Nanded नगर पंचायत चुनाव में कांटे की टक्कर, “कमीशन खोरी” बना अहम मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here