Delhi Visa Expire: दक्षिणी दिल्ली के राजू पार्क इलाके में भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल पुलिस वीजा एक्सपायर होने के बाद इलाके में रह रहे लोगों को गिरफ्तार करने गई थी। नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी। लेकिन दक्षिणी अफ्रीकी मूल के लोगों ने उनपर हमला कर दिया। साथ ही लोगों ने पुलिस कस्टडी में लिए गए विदेशी नागरिकों को भी छुड़ा लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और थाने ले गई।

Delhi Visa Expire: अफ्रकी मूल के लोगों ने पुलिस पर किया हमला
मामला 7 जनवरी का है जब नारकोटिक्स स्कवाड की टीम मौके पर पहुंची थी। 3 अफ्रीकी मूल के लोगों को गिरफ्तार करने गई थी जिनका विजा एक्सपायर हो गया था। तभी 100 से ज्यादा अफ्रकी मूल के रह रहे लोग इकट्ठा हो गए हो और हमला कर दिया। लेकिन जैसे-तैसे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर नेब सराय थाने में लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। अभी उनसे पूछताछ की जा रही है।
संबंधित खबरें:
- 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शंकर मिश्रा, एयर इंडिया फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने का आरोप
- अफगानिस्तान: महिलाओं की आजादी छीने जाने पर अमेरिका ने कहा, “तालिबान के ये कदम उसे…”