क्रिप्टो मार्केट में उछाल, जानें Bitcoin, Ethereum सहित अन्य करेंसी का हाल…

Ethereum में पिछले सात दिनों में 5.76 फीसदी का उछाल आया है।

0
107
Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में उछाल देखा जा रहा है। इस मार्केट की सबसे महंगी करेंसी Bitcoin में पिछले सात दिनों में 2.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 0.06 फीसदी उछाल के साथ Bitcoin अभी 16,944.76 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 326,310,145,005 डॉलर है। वहीं, इथेरियम में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: Ethereum, Tether और USD Coin की स्थिति

Ethereum में पिछले सात दिनों में 5.76 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.11 फीसदी की सुस्ती भी आई है। इसका मार्केट प्राइस फिलहाल 1,263.55 डॉलर है। इसका मार्केट कैप अभी 154,626,313,726 डॉलर है। Tether में पिछले सात दिनों में 0.02 तो पिछले 24 घंटे में 0.01 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। यह अभी 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 66,265,392,410 डॉलर है।

अब बात करते हैं USD Coin की। यह फिलहाल 0.9999 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। पिछले सात दिनों में इसमें 0.01 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं देखी जा रही है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 43,878,692,067 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

इस जोन में हैं XRP, Dogecoin समेत ये करेंसी
XRP में पिछले सात दिनों में 1.20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.39 फीसदी की सुस्ती भी दर्ज की गई है। इसका मार्केट कैप अभी 17,236,112,146 डॉलर है। वहीं, यह फिलहाल 0.3408 डॉलर पर ग्रीन जोन में अपना कारोबार कर रहा है। Dogecoin में पिछले सात दिनों में 3.56 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.67 फीसदी की सुस्ती भी आई है। यह अभी 0.7108 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 9,539,192,332 डॉलर है। यह अभी ग्रीन जोन में है।
अब बात करते हैं Cardano की। इसमें पिछले सात दिनों में लगभग 13 फीसदी का भारी उछाल देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.22 फीसदी की कमी भी आई है। इसका मार्केट प्राइस अभी 0.2766 डॉलर है। वहीं, 9,553,758,725 डॉलर के मार्केट कैप के साथ फिलहाल Cardano ग्रीन जोन में है।

यह भी पढ़ेंः

Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

CHSL 2022 परीक्षा में रोचक हुआ मुकाबला, एक पद के लिए 700 अ‍भ्‍यर्थी देंगे Exam

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here