Delhi Rouse Avenue Court: Haryana CM को लेकर कोर्ट ने पुलिस से स्‍टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, मुख्‍यमंत्री खट्टर पर हिंसा उकसाने का आरोप

0
349
Board Exam
Board Exam

Delhi की Rouse Avenue Court ने हरियाणा के मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar पर मुकदमा दर्ज करने की मांग के मामले में दिल्‍ली पुलिस से स्‍टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। याचिकाकर्ता द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों पर BJP कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने के लिए उकसाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। कोर्ट 6 दिसंबर को मामले पर अगली सुनवाई करेगा। दरअसल पिछले दिनों वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल कर मनोहर लाल खट्टर को समन भेजने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। साथ ही याचिका में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच करने की मांग की गई।

खट्टर पर हिंसा के लिए उकसाने का आरोप

दिल्‍ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल याचिका में यह भी आरोप लगाया गया कि खट्टर ने हिंसा के लिए उकसाने, भड़काने, विभिन्न संगठनों में दुश्मनी को बढ़ावा देने, सार्वजनिक शांति को बिगाड़ने वाले बयान देने का अपराध किया है। वकील अमित साहनी ने अपनी याचिका में तीन अक्टूबर को चंडीगढ़ में CM आवास पर हुई BJP के किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का बताए जा रहे वीडियो का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री भाजपा नेताओं को अपने बयान से भड़का रहे हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई किसान संगठन 1 साल से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन के दौरान पुलिस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच कई बार झड़प और धक्‍कामुक्‍की भी हुई है। यहां तक कि बीजेपी के कई बड़े नेताओं को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा है। लखीमपुर खीरी की बात करें तो वहां पर जिन किसानों के साथ गाड़ी से कुचलने की घटना हुई है वो भी कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन ही कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Nisha Dahiya? जिन्हें लेकर Haryana Police को देनी पड़ी सफाई

Haryana के भाजपा नेता ने कांग्रेस को धमकाया, कहा- आंखें निकाल लेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here