
Delhi Metro Service: दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर रेल सेवाएं रोक दी गई थी जिसे दोबरा शुरू कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से ट्वीट कर के दी गई है। यह मेट्रो सेवाएं सुल्तानपुर से घिटोरनी के बीच बाधित की गई थी। इसके कारण यात्रियों को सुबह ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Delhi Metro Service: मेट्रो की ओर से किया गया ट्वीट
डीएमआरसी की ओर से ट्वीट कर के इस बात की जानकारी दी गई थी। शेयर किए गए ट्वीट में बताया गया था कि मेट्रो सेवाएं हुड्डा सिटी सेंटर से घिटोरनी तक और सुल्तानपुर से समयपुर बादली के बीच सामान्य रूप से चल रही है। इसके अलावा अन्य लाइन पर भी मेट्रो सेवाएं सामान्य चल रही हैं।
वहीं, मेट्रो की ओर से नया ट्वीट शेयर करते हुए बताया गया है कि येलो लाइन की सभी सेवाएं सही तरीके से शुरू हो चुकी हैं।
बंद हुआ MG Road Metro Station का गेट
DMRC की ओर से एक अन्य ट्वीट शेयर किया गया है। यह ‘सिक्योरिटी अपडेट’ है। इसमें बताया गया है कि एम जी रोड मेट्रो स्टेशन को प्रवेश के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं, यात्री इस स्टेशन से बाहर निकल सकते हैं।
डीएमआरसी ने अपडेट देते हुए बताया है कि MG Road मेट्रो स्टेशन के द्वार भी प्रेवश के लिए खोले जा चुके हैं।
संबंधित खबरें:
Delhi Metro: तिलक नगर मेट्रो स्टेशन पर शख्स ने किया Suicide Attempt, Blue line मेट्रो सेवा प्रभावित
दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं में जमकर हुई लड़ाई, Video Viral