Delhi MCD Election: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 2022 में प्रत्याशियों के ऐलान से पहले कांग्रेस पार्टी ने रातभर मीटिंग की है। कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान और चयन की तैयारियों में तेजी से जुटी है और इसलिए देर रात तक ये बैठक चली। बताया जा रहा है कि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को देर रात को शुरू हुई और शनिवार की सुबह तक जारी रही। इस बैठक में दिल्ली एमसीडी के सभी 250 वार्ड पर उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की गई।
बता दें कि इस बैठक में दिल्ली के AICC प्रभारी अजय कुमार, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम तक कांग्रेस अधिकतर वार्डों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर देगी।
काफी समय से सत्ता से दूर चल रही कांग्रेस पार्टी दिल्ली के नगर निगम चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। जिससे आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे फायदा मिल सके। दिल्ली एमसीडी चुनाव में अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा, पार्टी में नई तरह की ऊजा जिससे लोकसभा चुनाव में काफी फायदा होगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस उन उम्मीदवारों को ही टिकट देगी, जिनमें जीतने की क्षमता हो। सूत्र के हवाले से खबर है कि टिकट उम्मीदवार को उसकी जीतने की क्षमता और योग्यता के अनुसार मिलेगा।
यह भी पढ़ें: