Delhi Jahangirpuri Violence: हनुमान जयंती के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा में हुई हिंसा की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक दोनों की एक-एक टीम सोमवार को जहांगीरपुरी के C-ब्लॉक पहुंची। बता दें कि अब तक दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कानून का उल्लंघन करने को लेकर 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। हिंंसा के बाद से ही पुलिस इलाके में लगातार गश्त कर रही है। पुलिस हाई अलर्ट पर है और कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम: Special Commissioner of Delhi Police
जहांगीरपुरी की स्थिति को लेकर दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा कि पुलिस यहां मौजूद है और हम लोगों से भी बात कर रहे हैं, पूरे इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। अफवाहों को रोका जा रहा है और सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। बता दें कि मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौलें और 5 तलवारें जब्त की हैं। कल रोहिणी कोर्ट में 14 आरोपियों को पेश किया गया था।
कौन है Delhi Jahangirpuri Violence का मास्टरमाइंड अंसार?
जहांगीरपुरी हिंसा मामले में दो मुख्य आरोपी – अंसार और असलम शामिल हैं। दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि असलम ने बुलेट से दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पर हमला किया था। वहीं हिंसा का मास्टरमाइंड समझे जा रहे अंसार का पूरा नाम मोहम्मद अंसार है। मिली जानकारी के अनुसार अंसार के खिलाफ पहले से ही हमले के दो और जुए के कई मामले दर्ज हैं। 35 साल का अंसार जहांगीरपुरी बी ब्लॉक का रहने वाला है।
संबंधित खबरें: