Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के शराब नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया के करीबी को गिरफ्तार कर लिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को ईडी ने हिरासत में ले लिया है। ईडी की FIR के मुताबिक, इंडोस्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू द्वारा कथित तौर पर सिसोदिया के करीबी सहयोगियों को करोड़ों में कम से कम दो भुगतान किए गए थे। जो कथित रूप से आबकारी नीति बनाने और कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में से एक थे।
इससे पहले दिल्ली की शराब नीति मामले में CBI ने भी बड़ी कार्रवाई की थी। सीबीआई ने इस मामले में पहले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में विजय नायर को सीबीआई ने हिरासत में लिया था। वह एक एंटरटेनमेंट और इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ हैं। वहीं, दूसरी ओर ईडी ने भी उनके ठिकानों पर छापा मारा था। आरोप है कि इस घोटाले में के मुख्य साजिशकर्ता है।
Delhi Excise Policy Case: पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

विजय नायर Only Much Louder नाम की एंटरटेनमेंट और मीडिया इवेंट कंपनी के पूर्व सीईओ हैं। जानकारी के मुताबिक, विजय नायर को मंगलवार को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। विजय नायर पर लोगों को चुन-चुनकर लाइसेंस देने, गुटबंदी करने और साजिश रचने का आरोप है।
विजय नायर की गिरफ्तारी पर AAP की तरफ से सफाई भी आई है। AAP प्रवक्ता अक्षय मराठे ने कहा कि विजय नायर कुछ सालों के लिए AAP के संचार प्रभारी थे। उनका कहना है कि फर्जी केस में फंसाया जा रहा है। मराठे ने दावा किया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध है, क्योंकि नायर गुजरात चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रहे थे।

आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि विजय नायर पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज हैं और पंजाब में उनकी जिम्मेदारी कम्युनिकेशन की रणनीति बनाने और उस पर अमल करने की थी। गुजरात में भी उनकी यही जिम्मेदारी है। उनका एक्साइज पॉलिसी से कोई लेना-देना नहीं है। सीबीआई की ओर से विजय को गिरफ्तार किया जाना हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें:
- Delhi Excise Policy Row: कांग्रेस ने AAP कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग
- Delhi Excise Policy: नई दुकानें, शराब के लिए ऐप…1 सितंबर से लागू होने जा रही पॉलिसी में क्या है अलग?