Corona Update In Bihar: बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होते जा रही है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक हुई जिसमें कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। यह निर्णय 6 जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए लागू होंगे। कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी और मास्क की अनिवार्यता के साथ आपदा प्रबंधन विभाग ने कुछ और महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं जिसकी सूची यहां दी जा रही है:
Corona Update In Bihar: रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक Night Curfew
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी महत्वपूर्ण पाबंदियों की सूची यहां दी जा रही है:
- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें 8 बजे तक खुली रहेंगी।
- रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- क्लास 9, 10, 11 एवं 12 और सभी कॉलेज 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- क्लास 8 तक के सभी क्लास ऑनलाइन ही चलेंगे।
- कोचिंग क्लास 9,10,11,12 के लिए 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे।
- सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति का कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
- सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
- सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, क्लब, स्टेडियम, स्वीमिंग पूल पूर्णत: बंद रहेंगे।
- रेस्टोरेंट, ढाबे आदि 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
- शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अंतिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
- सभी राजनीतिक, सामुदायिक, सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति के शामिल होने की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
- शॉपिंग मॉल पूर्णत: बंद रहेंगे।
Corona Update In Bihar: राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले राज्य में दोनों डिप्टी सीएम Tarakeswar Prasad और Renu Devi के साथ-साथ राज्य कैबिनेट के कई अन्य मंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कैबिनेट की बैठक के पहले इन सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था और कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
Renu Devi ने ट्वीट किया कि बुखार के प्रारंभिक लक्षणों के बाद परीक्षण कराने पर मेरा रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आया है। विगत कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपना कोविड टेस्ट जरूर करा लें। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन के साथ मास्क का प्रयोग और टीकाकरण जरूर करायें।
Corona Update In Bihar: ऐसे करें कोरोना से बचाव
पूरे देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में तो Weekend Curfew और Night Curfew लग चुका है।
देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 58,097 नए केस सामने आए हैं और 534 मरीजों की मौत हुई है। देश में कोरोना का Positivity Rate बढ़कर 4.18% हो गया है। दिल्ली में सबसे ज्यादा 8.50% पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है।
संबंधित खबरें: