Corona Update: कोरोना के मामलों में आई कमी, कल के मुकाबले 4,837 केस आए कम

0
520
Delhi News: News hindi on Mask
Delhi News:

Corona Update: कोरोना के मामलों में गिरावट का आना जरूरी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार कोविड के मामलों में पिछले दो सप्‍ताह से कमी देखने को मिल रही है। बावजूद इसके लोगों को अभी भी सतर्क रहना जरूरी है। देश के कई राज्‍यों मध्‍यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्‍थान में कोरोना की रफ्तार कमजोर पड़ी है। अधिकतर राज्‍यों में संक्रमण दर 3 प्रतिशत से गिरकर 2.94 प्रतिशत तक पहुंच गई है। दूसरी तरफ रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.47 फीसदी पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोरोना के 424 नए मामले सामने आए। विभागीय स्‍तर पर लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

corona 18 feb pic 2
Corona Update pic credit google

Corona Update: ये है स्थिति

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,920 मामले आए, 492 लोगों की मृत्यु हुई और 66,254 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। यहां सक्रिय मामले 2,92,092, पॉजिटिविटी रेट 2.07 प्रतिशत, करीब 4,19,77,238 लोग संक्रमणमुक्‍त हुए। इस दौरान कुल वैक्सीनेशन 1,74,64,99,461 लोगों का हुआ।

सर्वाधिक मौत के मामले गाजियाबाद में

पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड (Corona) से गुरुग्राम में 206 लोगों की मौत हुई, फरीदाबाद में 238, नोएडा में 248 और गाजियाबाद में 303 लोगों की मौत हुई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से होने वाली मौतों में सबसे ज्‍यादा हार्ट, किडनी और अन्‍य रोगों से जूझ मरीज अधिक हैं।

विभागीय डाटा के अनुसार इन मरीजों की रोग से लड़ने की क्षमता पहले से ही कम होती है, ऐसे में कोरोना में हालत और भी अधिक खराब हो जाती है। चिकित्‍सकों के अनुसार ऐसे लोगों को अपने स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति पहले से कहीं अधिक सावधान होने की जरूरत होती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here