यूपी के CM Yogi Adityanath दो दिवसीय मथुरा दौरे पर हैं। उन्होंने अपना मथुरा दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मस्थान से की है। सबसे पहले उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर पहुंचकर केशवदेव महाराज के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी योगमाया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और लगभग 15 मिनट तक वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर रहे।
CM Yogi Adityanath की अध्यक्षता में होगी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक
दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी गोकुल स्थित रसखान समाधि स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरा भ्रमण करते हुए विकास कार्यों की सराहना की। आपको बात दें, आज सीएम योगी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम योगी राधारानी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद विनोद बाबा आश्रम के दर्शन करने के बाद बरसाने के राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे जहां बनाए गए हेलीपैड से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सोमवार को कैथलैब का उद्घाटन किया
आपको बता दें, CM Yogi Adityanath सोमवार को पहली बार ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की नगरी पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और साथ ही रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैथलैब का उद्घाटन किया।
संबंधित खबरें: