CM Yogi Adityanath पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ब्रज तीर्थ विकास परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता

CM Yogi Adityanath मंगलवार की सुबह सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर पहुंचे। यहां ठाकुर केशवदेव महाराज के दर्शन किए।

0
260
CM Yogi Adityanath पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ब्रज तीर्थ विकास परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता
CM Yogi Adityanath पहुंचे श्रीकृष्ण जन्मस्थान, ब्रज तीर्थ विकास परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता

यूपी के CM Yogi Adityanath दो दिवसीय मथुरा दौरे पर हैं। उन्होंने अपना मथुरा दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्मस्थान से की है। सबसे पहले उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित केशवदेव मंदिर पहुंचकर केशवदेव महाराज के दर्शन किए। इसके बाद सीएम योगी योगमाया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की और लगभग 15 मिनट तक वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर रहे।

Screenshot 2022 06 07 111434

CM Yogi Adityanath की अध्यक्षता में होगी उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक

दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम योगी गोकुल स्थित रसखान समाधि स्थल पर पहुंचे। यहां उन्होंने पूरा भ्रमण करते हुए विकास कार्यों की सराहना की। आपको बात दें, आज सीएम योगी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा होगी।

Screenshot 2022 06 07 111504

बताया जा रहा है कि बैठक के बाद सीएम योगी राधारानी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद विनोद बाबा आश्रम के दर्शन करने के बाद बरसाने के राधा बिहारी इंटर कॉलेज पहुंचेंगे जहां बनाए गए हेलीपैड से सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Screenshot 2022 06 07 111530

सोमवार को कैथलैब का उद्घाटन किया

आपको बता दें, CM Yogi Adityanath सोमवार को पहली बार ठाकुर श्रीबांकेबिहारी की नगरी पहुंचे हैं। उन्होंने सोमवार को वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और साथ ही रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैथलैब का उद्घाटन किया।

संबंधित खबरें:

Jammu Kashmir News: कश्मीर में फिर आतंकियों की कायराना हरकत, ड्रोन के जरिए भेजा ‘टिफिन बॉक्स में बम’, अलग-अलग समय के लिए सेट थे टाइमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here