गोवा के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को भ्रष्ट करार दिया। गोवा में दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘अगर हम गोवा में सरकार बनाते हैं, तो हम हिंदुओं के लिए अयोध्या और ईसाइयों के लिए वेलंकन्नी की मुफ्त तीर्थयात्रा की व्यवस्था करेंगे। मुसलमानों के लिए, हम अजमेर शरीफ और साईं बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वालों के लिए शिरडी मंदिर की मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करेंगे।’
कांग्रेस भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करती: AAP
उन्होंने कहा,’कांग्रेस और बीजेपी दोनों भ्रष्ट हैं। यही कारण है कि कांग्रेस भाजपा के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करती क्योंकि वे जानते हैं कि अगर वे बोलेंगे तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। भाजपा के पिछले 10 वर्षों के शासन में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री या मंत्री के खिलाफ एक भी मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया?।’
केजरीवाल ने कहा, ‘कांग्रेस और बीजेपी दोनों मिलकर काम कर रहे हैं। मिल बांट के मलाई खाते हैं। उनके बीच एक समझौता है, जिसके अनुसार, जब वे सरकार में आते हैं तो दूसरे के खिलाफ कार्रवाई नहीं करते हैं।’
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बेरोजगार युवा को रोजगार देने के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया था। साथ ही माइनिंग बंद होने से परेशान परिवार को 5,000 रुपये भत्ता देने का एलान भी किया था। इसके तहत 1 लाख 12 हजार युवाओं ने रोजगार के लिए रजिस्टर किया है। वहीं, दिल्ली की तरह गोवा में बिजली गारंटी भी दी है, जिसमें 2 लाख 90 हजार गोवा वासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
यह भी पढ़ें: Punjab में बोले दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal- चरणजीत सिंह चन्नी की नीयत खराब है