CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिला 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप

करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया। सीआईडी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किए हैं।

0
241
CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिले 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप
CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिले 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप

CID Raids: पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला अभी थमा भी नहीं है कि फिर सीआईडी ने एक व्यापारी के ऑफिस में छापेमारी कर लाखों रुपये बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि व्यापारी के संबंध झारखंड के उन विधायकों से हैं, जिन्हें हाल ही में हावड़ा में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक, व्यापारी के ऑफिस में छापेमारी के दौरान 3 लाख कैश सीआईडी को मिला है। आरोप है की झारखंड के तीन विधायकों का कारोबारी से लेन-देन था और इसी व्यापारी ने विधायकों को कैश मुहैया कराया था।

CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिले 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप
CID Raids

CID Raids: लालबाजार में की गई छापेमारी

गौरतलब है कि कोलकाता के लालबाजार इलाके में मौजूद व्यापारी के कार्यालय में सीआईडी ने मंगलवार दोपहर छापेमारी शुरू की थी। इस दौरान ये बात सामने आई कि झारखंड कांग्रेस के गिरफ्तार तीन विधायकों इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के साथ व्यापारी के संबंध है।

करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया। सीआईडी ने कुछ सीसीटीवी फुटेज भी हासिल की है। एक अधिकारी ने कहा, “अब हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि झारखंड के तीन विधायकों को पैसे देने के लिए इस व्यापारी को किसने सौंपा और उस पैसे का स्रोत क्या था।” ?

CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिले 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप
CID Raids

CID Raids: क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि कांग्रेस विधायकों को शनिवार 30 जुलाई को काले रंग की एसयूवी गाड़ी में बैग में रखे 49 लाख रुपयों के साथ हिरासत में लिया गया था। 31 जुलाई को तीनों विधायकों से पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद विधायकों को गिरफ्तार कर एक अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसने उन्हें सीआईडी की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया था। इस पूरे प्रकरण के बाद कांग्रेस ने तीनों विधायकों को निलंबित कर दिया था।

CID Raids: बंगाल में CID की छापेमारी में मिले 3 लाख कैश, झारखंड कांग्रेस विधायकों से संबंध होने के आरोप
CID Raids

CID Raids: झारखंड कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश माना

कांग्रेस विधायकों की गाड़ी में कैश मिलने के बाद उनकी गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने इसे साजिश करार दिया है। झारखंड कांग्रेस ने इसे बीजेपी की साजिश बताई है। झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस साजिश के पीछे बीजेपी का हाथ है। वह लंबे समय से गैर बीजेपी शासित राज्य में सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। ये बात तो सबको पता ही है कि कैसे उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर किया।

यह भी पढ़े:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here