Chhattisgarh News: छत्तीसगढ के 10 जिलों की 15 नगरी निकाय में होने वाले चुनाव की घोषणा हो चुकी है। साथ ही चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। चुनाव के वक्त कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि टिकट न मिलने पर नेता अपनी ही पार्टी से बगावत कर लेते हैं या नाराज हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने भाजपा की एक नेत्री ने की। दरअसल भाजपा नेत्री ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट मांगी थी लेकिन टिकट न मिलने पर उसने अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है। इतना ही नहीं टिकट न मिलने से वो इतनी ज्यादा गुस्सा हो गई कि वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही उसने तोड़फोड़ की और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में वो कुर्सी पटकते हुए भी देखी जा रही है।
वायरल वीडियो से यह पता लग रहा है कि यह घटना भिलाई की है। गौरतलब है प्रदेश के 10 जिलों की 15 नगरीय निकायों में कुछ दिनों में चुनाव होने वाले हैं। प्रत्याशियों की नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। नगरीय निकाय चुनाव का मतदान 20 दिसंबर को है और इनका नतीजा 23 दिसंबर को आएगा।
चुनाव के मुख्य चरण :
27 नवंबर से नामांकन
3 दिसंबर को नाम वापसी
6 दिसंबर को नाम वापसी
20 दिसंबर को मतदान
23 दिसंबर को मतगणना
4 नगर निगम :-
नगरपालिक निगम बीरगांव
नगरपालिक निगम भिलाई
नगरपालिक निगम रिसाली
नगरपालिक निगम भिलाई चरौदा
5 नगर पालिका :-
नगरपालिका परिषद् खैरागढ़
नगरपालिका परिषद् बैकुंठपुर
नगरपालिका परिषद् शिवपुरचरचा
नगरपालिका परिषद् सारंगढ़
नगरपालिका परिषद् जामुल
6 नगर पंचायत :-
नगर पंचायत मारो
नगर पंचायत प्रेमनगर
नगर पंचायत कोंटा
नगर पंचायत भैरमगढ़
नगर पंचायत भोपालपटट्नम
नगर पंचायत नरहरपुर
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कब बदलेगी आदिवासी छात्रावास की तकदीर? खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं छात्र