Chhattisgarh Local Body Election: प्रदेश के 10 जिलों की 15 नगरीय निकायों में सोमवार को मतदान चल रहा है। यह चुनाव 5 नगर पालिक निगमों, 5 नगर पालिका परिषदों और 6 नगर पंचायतों में हो रहा है। नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 के तहत रायपुर जिले में भी नगर पालिक निगम बीरगांव और गोबरा नवापारा में सोमवार को मतदान हो रहा है। नगर पालिक निगम बीरगांव में आज सुबह 8:00 बजे से सभी 95 मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ हुआ। इसी तरह गोबरा नवापारा के वार्ड 14 के दोनों मतदान केंद्रों में प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया है।
Chhattisgarh Local Body Election: दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
नगर पालिक निगम
1.बीरगांव- 52.00
2.भिलाई – 42.80
3.रिसाली- 52.89
4.भिलाई चरोदा – 47.85
नगर पालिका परिषद
1.शिवपुर चरचा- 52.72
2.जामुल (दुर्ग) – 61.44
3.सारंगढ़ (रायगढ़) – 57.87
4 बैकुंठपुर (कोरिया) – 56.09
5 खैरागढ़ (राजनांदगांव) – 63.07
नगर पंचायत
1.प्रेमनगर (सूरजपुर) – 83.13
2.नरहरपुर (कांकेर)- 85.47
3.कोंटा (सुकमा)- 80.81
4.भैरमगढ़ (बीजापुर)- 76.57
5 .भोपालपट्टनम (बीजापुर)- 81.49
6.मारो(बेमेतरा) – 78.56
Chhattisgarh Local Body Election: BJP की भूपेश सरकार को चेतावनी
Chhattisgarh Local Body Election: मतदान के दिन चुनाव प्रभारी और विधायक अजय चंद्राकर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बीरगांव के गाजी नगर में सुबह से डेरा डालकर बैठ गए हैं ताकि किसी प्रकार का फर्जी मतदान कोई भी व्यक्ति ना कर सके। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य चुनाव निर्वाचन आयुक्त ठाकुर भीम सिंह को चेता दिया था कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। भारतीय जनता पार्टी शुरू से ही फर्जी मतदान को लेकर विरोध जता रही है कुछ दिन पहले उसने मौन व्रत रखकर शासन-प्रशासन को फर्जी मतदान के लिए चेताया भी था।
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: BJP ने फर्जी मतदान को लेकर EC और सरकार को दी चेतावनी, कहा- माहौल बिगड़ा तो जिम्मेदारी भूपेश बघेल की होगी