Amethi News: इंटरसिटी ट्रेन के लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा की मौत, एक हफ्ते बाद होना था रिटायर

इंटरसिटी ट्रेन का लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा निवासी परशुराम पुर चिलबिला के रहने वाले थे। शुक्रवार सुबह प्रतापगढ़ स्टेशन से कानपुर के लिये ट्रेन को लेकर वह निकले थे।

0
223
Amethi news: Intercity Express pilot has death
Amethi news: Intercity Express pilot has death

Amethi News: अमेठी-प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन के लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह प्रतापगढ़ स्टेशन से कानपुर के लिए वह ट्रेन को लेकर निकले थे। लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा की अमेठी के कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन पर अचानक तबियत बिगड़ गई। ट्रेन को रोककर एंबुलेंस से उन्हें तुरंत CHC ले गए। स्टेशन स्टाफ और अन्य लोगों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई और लोको पायलट को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

download 105
Intercity Express Train

Amethi News: कानपुर जाने वाली थी इंटरसिटी ट्रेन

बता दें कि, अमेठी-प्रतापगढ़ रेल मार्ग से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन अमेठी से जा रही थी। सुबह 7.45 बजे ट्रेन कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन पहुंची, उससे पहले लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई।

20220624080329 1656038121
लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा की अचानक मौत

हार्ट-अटैक से हुई मौत

सुचना मिलते ही मौके पर एंबुलेंस से नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट-अटैक बता रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते बाद उन्हें रिटायर होना था।

https://www.instagram.com/p/CfLaG9Ph1vQ/?utm_source=ig_web_copy_link

बता दें कि, इंटरसिटी ट्रेन के लोको पायलट हरिश्चंद्र शर्मा परशुरामपुर चिलबिला जिला प्रतापगढ़ के निवासी थे। वो आज सुबह 7 बजे प्रतापगढ़ स्टेशन से इंटरसिटी ट्रेन को लेकर कानपुर जा रहे थे। इस कासिमपुर हाल्ट पर घंटों प्रतापगण-कानपुर इंटर सिटी ट्रेन खड़ी रही।

संबंधित खबरें :

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here